बॉलीवुड को लगा एक और झटका, इरफान और ऋषि के बाद अब गिल्ड के सीईओ का निधन


बॉलीवुड को लगा एक और झटका, इरफान और ऋषि के बाद अब गिल्ड के सीईओ का निधन
बीते दो दिन बॉलीवुड के लिए काला दिन के रूप में साबित हुए। पहले अभिनेता इरफान खान के निधन से बॉलीवुड सदमे में आ गया था। उसी के अगे दिन दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं अब लगता है कि बॉलीवुड के लिए तीसरा दिन भी काल बनकर ही आया है। ऋषि कपूर और इरफान खान के बाद अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का आकस्मित निधन हो गया।
कुलमीत का 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर से बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई। लगातार तीन दिनों से आ रही इन दुखद खबरों ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है। कुलमीत के निधन की खबर को सुन बॉलीवुड की तरफ से भी अब प्रतिक्रिया आने लगी है। कुलमीत की मौत पर करण जौहर, अशोक पंडित और विद्या बालन ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

Ileana cut her hair herself; the actress shared a picture of her on Instagram, in which she is seen getting her new haircut!

When I first met Irfan Sir; I thought I would be scared, but I was wrong: Vishal Mishra