ध्वनि भानुशाली ने छेड़ा नया तराना, हर हिंदुस्तानी को साथ लेकर कहा- 'जीतेंगे हम'


ध्वनि भानुशाली ने छेड़ा नया तराना, हर हिंदुस्तानी को साथ लेकर कहा- 'जीतेंगे हम'
कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में बन रहे तरानों में एक नया गाना और जुड़ा है, 'जीतेंगे हम'। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा से प्रेरित इस गाने के बोल भले ज्यादा प्रभावशाली न हो पर देश की पॉप सेंसेशन ध्वनि भानुशाली ने इसे अपनी खास स्टाइल में गाकर लोगों का ध्यान खींचने की सफल कोशिश की है। जीतेंगे हम लोगों को कोरोना काल में सकारात्मक रहने के साथ साथ प्रेम और आशा के संदेश का प्रसार करने की कोशिश करता है।
इस नए गाने के बारे में टीसीरीज के सीएमडी भूषण कुमार कहते हैं, 'जब शब्द विफल होते हैं, तो म्यूजिक बोलता है। जीतेंगे हम भारत की इस महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई की भावना का प्रतिनिधित्व करता हैं। हम ध्वनि भानुशाली को इस एंथम सॉन्ग में प्रस्तुत करते हुए बहुत खुश हैं। ये गाना हमने एक खास संदेश के लिए बनाया कि हम इस समय से जल्द बाहर निकलेंगे।'
जीतेंगे हम का म्यूजिक वीडियो भी काफी प्रभावशाली दिखता है। कोरोना काल में घर बैठ इसे  ट्रिगर हैप्पी की टीम ने निर्देशित किया है। बताया गया कि यह म्यूजिक वीडियो न्यूनतम संसाधनों और बिना किसी तकनीक के ध्वनि के घर पर ही प्राकृतिक रोशनी में फोन से रिकॉर्ड और शूट किया गया है।  वीडियो में विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों के साथ देश भर के प्रतिष्ठित स्थलों को दिखाया गया है, जिसमें पुलिस बल, अग्निशमन, सार्वजनिक सेवा और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता शामिल हैं, जो भारत की अदम्य भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ध्वनि को उनके ग्लैमरस अवतार के लिए  जाना जाता है। दिलबर, लेजा रे, सौदा खरा खरा, साइको सैयां, वास्ते और दुनिया जैसे चार्टबस्टर्स उनकी शोहरत की अब तक की निशानिया हैं। अब इस नए वीडियो में ध्वनि का एक नया रूप देखने को मिलेगा। 
अपने इस नए सिंगल के बारे में ध्वनि भानुशाली कहती हैं, 'यह हम सभी के लिए एक कठिन समय है और 'जीतेंगे हम' सकारात्मकता फैलाने और लोगों को एक विश्व संकट के दौरान पॉजिटिविटी के साथ बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने का एक छोटा सा  प्रयास है। मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों के दिलों में सीधे प्यार और आशा का संदेश पहुंचाएगा।'

Comments

Popular posts from this blog

शोक में डूबा बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन से लेकर लता मंगेशकर ने दी ऐसे श्रद्धांजलि

When I first met Irfan Sir; I thought I would be scared, but I was wrong: Vishal Mishra

Big B tried to bring a smile to people's faces by sharing a comedy video of the blockbuster film 'Amar Akbar Anthony'